बस्ती, फरवरी 27 -- बस्ती। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज कैली के बालरोग विभाग में नवजात बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए (एनआइसीयू) में लगा वेंटिलेटर मात्र दिखावा साबित हो रहा है। वार्ड में लगे तीन वेंटिलेटरों में से सिर्फ एक सक्रिय है। ओपेक अस्पताल के बाल रोग विभाग के नवजात के लिए 10 बेड का एनआईसीयू वार्ड स्थापित किया गया था। बेड के सापेक्ष वार्ड में चार सीपैप व तीन वेंटिलेटर स्थापित है। एक वेंटिलेटर के सहारे एनआईसीयू वार्ड चल रहा हैं। नवजातों की हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर के अभाव में उन्हें रेफर कर दिया जाता है। वार्ड में जन्म से पहले या कमजोर शिशुओं को ऑक्सीजन वेंटिलेटर की अवश्कता पड़ती हैं। वेंटिलेटर खराब होने का हवाला देकर चिकित्सक फौरन रेफर कर दे रहे हैं। चिकित्सक ने बताया कि इस बारे में मेडिकल प्रशासन को अवगत कर...