मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में एक ही वार्मर में दो-दो नवजातों को रखा जा रहा है। एनआईसीयू में सिर्फ 36 वार्मर हैं और यहां अभी भर्ती नवजातों की संख्या 60 है। कभी-कभी यह संख्या इससे भी अधिक हो जाती है। ऐसे में वार्मर के कम पड़ने पर एक पर दो या तीन बच्चों को इलाज के लिए रखना पड़ता है। वर्ष 2021 में एनआईसीयू में बेड बढ़ाने के लिए एक और मंजिल तैयार करने का प्रस्ताव तैयार कर बीएमएसआईसीएल को भेजा गया था। लेकिन, अब तक इसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है। कर्मियों का कहना है कि एक और वार्ड के बनाने से बच्चों के इलाज में आसानी होती। एक वार्ड में बच्चों के भर जाने से उनके इलाज में परेशानी आती है। एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह क...