गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनआईईएलआईटी) की ओर से चौथा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऑन कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिजिटल टेक्नोलॉजीज (एनआईसीईडीटी-2026) का आयोजन 29 एवं 30 जनवरी को रामगढ़ ताल स्थित एक होटल में किया जाएगा। इस सम्मेलन में संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डिजिटल प्रौद्योगिकियों एवं इंडस्ट्री 4.0 जैसे उभरते क्षेत्रों में नवीन जानकारियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह जानकारी नाइलिट के निदेशक डॉ. डीके मिश्रा ने दी। बताया कि एनआईसीईडीटी एक ऐसा मंच है, जो अकादमिक जगत और उद्योग जगत के बीच ज्ञान-साझाकरण और सहयोग को बढ़ावा देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...