रांची, अक्टूबर 6 -- रांची। एनआईबीएम (एनआईबीएम) में सोमवार को निदेशक एमके गुप्ता ने विभिन्न सरकारी पदों पर चयनित युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि प्लस टू (इंटरमीडिएट) और स्नातक स्तर पर सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए विशेष बैच की शुरुआत 10 और 13 अक्तूबर से होने जा रही है। उन्होंने सलाह दी कि छात्रों को इंटरमीडिएट के बाद तथा स्नातक में प्रवेश करने के साथ ही बैंकिंग, एसएससी, रेलवे और झारखंड एसएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए ये नए बैच शुरू किए जा रहे हैं। छात्र साईं टावर, सर्कुलर रोड स्थित सेंटर में आकर या संस्थान की वेबसाइट के माध्यम से इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...