रांची, जनवरी 24 -- रांची। सर्कुलर रोड स्थित एनआईबीएम कोचिंग संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष क्रैश कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। नया सत्र 30 जनवरी और 2 फरवरी से शुरू होगा। संस्थान के निदेशक एमके गुप्ता ने बताया कि छात्रों के अंतिम चयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कोर्स तैयार किया गया है। उन्होंने सफलता के सूत्र साझा करते हुए कहा कि परीक्षार्थियों को सबसे पहले प्रत्येक विषय के बेसिक कॉन्सेप्ट को स्पष्ट करना चाहिए और उनसे संबंधित प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करना चाहिए। क्रैश कोर्स के दौरान छात्रों को परीक्षा की बारीकियों को समझने के लिए विशेष टिप्स भी दिए जाएंगे। कोर्स की घोषणा के अवसर पर संस्थान ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल रहे मेधावी छात्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...