प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन (आईआईएचएमएफ) में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिक्किम के छात्रों के लिए छह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। इसका उद्देश्य इंजीनियरिंग छात्रों में उद्यमशील सोच, नवाचार क्षमता तथा स्टार्टअप के प्रति तैयारी को सुदृढ़ करना है। आईआईएचएमएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के तहत विचार सृजन, स्टार्टअप इकोसिस्टम की समझ, बिज़नेस मॉडल विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है, जिससे छात्र अपनी तकनीकी दक्षताओं को व्यवहारिक एवं टिकाऊ उद्यमों में परिवर्तित कर सकें। लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मणि प्रकाश मिश्रा ने उद्यमियों के लिए सुदृढ़ ...