जमशेदपुर, जुलाई 19 -- एनआईटी जमशेदपुर में दाखिले के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इसको लेकर संस्थान ने नोटिस जारी कर नामांकन के पात्र विद्यार्थियों को सभी दस्तावेज के साथ संस्थान परिसर में एडमिशन के लिए उपस्थित होने को कहा है। संस्थान में बीटेक में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की फिजिकल रिपोर्टिंग 25 अगस्त से शुरू होगी। वहीं, एमटेक एवं एमसीए के विद्यार्थियों के लिए 11 अगस्त से फिजिकल रिपोर्टिंग की तिथि निर्धारित की गई है। नामांकन को लेकर एनआईटी जमशेदपुर के डीन एकेडमिक की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया कि सिविल इंजीनियरिंग में नामांकन के लिए विद्यार्थियों की काउंसिलिंग 25 अगस्त की सुबह 9 बजे से शुरू की जाएगी। इसी तिथि में इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटेशनल मैकेनिक्स के विद्यार्थियों को भी फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए बुलाय...