जमशेदपुर, जुलाई 7 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), जमशेदपुर के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा "विद्युत वायरिंग : घरेलू और औद्योगिक अनुप्रयोग" विषय पर 5 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 7 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक चलने वाले इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक रूप से घरेलू एवं औद्योगिक विद्युत वायरिंग की तकनीकी जानकारी एवं व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है।कार्यक्रम का उद्घाटन एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. (डॉ.) गौतम सूत्रधार ने किया। उन्होंने उद्घाटन भाषण में कहा कि आज के युग में व्यावहारिक तकनीकी कौशल ही विद्यार्थियों को वास्तविक उद्योग जगत के लिए तैयार करता है।प्रो. (डॉ.) सतीश कुमार (डीन, आरएंडसी) ने भी अपने विचार साझा किए और विद्यार्थियों को नवाचार के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।क...