फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में एनआईटी लगातार चार दिनों से सबसे अधिक प्रदूषण वाला क्षेत्र है। यहां का एक्यूआई 290 अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है। शुक्रवार को प्रदूषण स्तर 297 रहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय एवं नगर निगम के अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण में पूरी तरह विफल हो रहे हैं। एनआईटी क्षेत्र औद्योगिक इकाइयों के साथ वर्कशॉप, तीन प्रमुख बाजार, कॉर्पोरेट कार्यालय, नगर निगम व बीके अस्पताल स्थित हैं। इसके चलते शहर के अन्य क्षेत्रों के मुकाबले एनआईटी लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। वाहनों की अधिक आवाजाही एनआईटी में प्रदूषण के प्रमुख कारणों में से एक है। एक अनुमान के अनुसार यहां पर प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाहन आवाजाही करते हैं। इसके चलते यहां पर धूल भी अधिक उड़ती है। वहीं, नेहरू ग्राउंड में लोहा ...