जमशेदपुर, जून 27 -- एनआईटी जमशेदपुर में धातुकर्म अभियांत्रिकी (मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग) पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी "बिहाइंड द टीचर्स डेस्क (बीटीटीडी-2025) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय धातु संस्थान (आईआईएम) जमशेदपुर चैप्टर द्वारा सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल), टाटा स्टील लिमिटेड और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। गुरुवार को इसका समापन हुआ। इस संगोष्ठी में देश भर के विभिन्न अभियांत्रिकी संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले 150 से अधिक छात्रों और वक्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान 12 सत्रों में 78 तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में टाटा स्टील की एचआरबीपी कॉर्पोरेट फंक्शंस की प्रमुख दीबा अहमद मुख्य व्याख्यान दिया।सत्र की अध्यक्षता टाटा स्टील के ...