जमशेदपुर, जुलाई 30 -- एनआईटी जमशेदपुर के डिज़ाइन एंड इनोवेशन सेंटर ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के नेशनल इनिशिएटिव फॉर डिज़ाइन एंड इनोवेशन (एनआईडीआई) हब के सहयोग से ग्रामीण और कृषि उपयोग के लिए उत्पाद डिज़ाइन एवं विकास विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। यह पांच दिवसीय कार्यशाला 25 जुलाई से शुरू हुई थी और मंगलवार को इसका समापन हुआ। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को ग्रामीण व कृषि क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान डिज़ाइन टूल्स के माध्यम से करने के लिए प्रेरित करना था। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने की। उन्होंने बहुविषयी डिज़ाइन शिक्षा और ग्रामीण सहभागिता की जरूरत को रेखांकित किया। समापन सत्र में एनआईटी के डीन (शैक्षणिक) प्रो. एमके सिन्हा ने कार्यशाला की व्यावहारिक उपयोगिता की सराहना की। विशेषज...