जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- एनआईटी जमशेदपुर में नैनो-संशोधित फेज चेंज मैटेरियल्स (पीसीएम) का उपयोग कर ऊष्मा चालकता बढ़ाने और ऊर्जा भंडारण क्षमता सुधारने पर सफल शोध किया गया है। यह तकनीक नाशवान वस्तुओं को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक तापमान स्थिर रखती है और सौर ऊर्जा उपलब्ध न होने पर भी निरंतर शीतलन प्रदान करने में सक्षम है। इससे कोल्ड स्टोरेज संचालन में ऊर्जा पर निर्भरता कम होगी। शोधार्थी मोहम्मद अहसान ने प्रो. प्रभा चंद और डॉ. कुमारी नम्रता के निर्देशन में यांत्रिकी अभियांत्रिकी विषय में इस शोध पर पीएचडी पूरी की है। उनका शोध नवीकरणीय सौर ऊर्जा प्रणाली और कोल्ड स्टोरेज तकनीक के एकीकरण पर आधारित है, जो ग्रामीण वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए एक टिकाऊ विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...