फरीदाबाद, मई 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को अंडर-17 सुब्रतो फुटबॉल टूर्नामेंट कराया गया। इसमें लड़कों के मुकाबले एनआईटी तीन स्थित राजा नाहर सिंह फुटबॉल स्टेडियम में हुए, जबकि बालिकाओं के मुकाबले एनआईटी पांच स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुई फुटबॉल खेल नर्सरी में कराए गए। लड़कों की टीम में 15 स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया, जबकि लड़कियों की पांच टीमों ने हिस्सा लिया। बालिकाओं के पहले मुकाबले में शिव नादर की टीम को बाई मिल गई। इससे वह अगले दौर में पहुंच गई। वहीं दूसरे मुकाबले में डीपीएस सेक्टर-19 ने आयशर स्कूल को सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं एनआईटी तीन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-87 को हराया। वहीं अंतिम नॉक आउट मुकाबले के लिए टी...