पटना, दिसम्बर 2 -- एनआईटी पटना में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत दिसंबर के साथ हो गई है, जिसमें दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कई प्रमुख कंपनियां आएंगी। पिछले सत्र में 97% छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था। इस वर्ष प्लेसमेंट का औसत पैकेज 8.25 लाख सालाना रहा है, जबकि अब तक का अधिकतम पैकेज 42 लाख सालाना तक गया है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल (टी एंड पी सेल) के अनुसार, अब तक 60% प्लेसमेंट हो चुका है, जिसके दिसंबर के अंत तक तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। आईटी, कोर इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंस और कंसल्टिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने की स्वीकृति दी है। छात्रों का प्रारंभिक चयन प्री-प्लेसमेंट प्रोफाइल (शैक्षणिक प्रदर्शन, इंटर्नशिप आदि) के आधार पर होगा, जिसके बाद साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।...