पटना, दिसम्बर 2 -- एनआईटी पटना में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आगाज दिसंबर के आगाज के साथ शुरू हो गया है। वैसे कई कंपनिया दिसंबर के अंतिम सप्ताह में प्लेसमेंट के लिए आएगी। पिछले सत्र में 97 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हो गया था। कई ऐसे भी छात्र थे, जिनकों एक साथ कई कंपनियों के लिए ऑफर मिला था। छात्रों ने अपनी सुविधा और बेहतर पैकेज के हिसाब से कंपनियों में ज्वाइन किया था। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल (टीएंडपी सेल) ने इसकी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंचा दी हैं। खास बात यह है कि इस वर्ष प्लेसमेंट के लिए सवा 8 लाख रुपये सालाना औसत पैकेज रहा। आने वाले दिनों में 10 लाख रुपये सालाना देने वाले कंपनियों को एंट्री दी जाएगी, जिससे छात्रों को बेहतर कॅरियर अवसर मिल सके। टीएंडपी सेल के अनुसार देश की कई नामी बहुराष्ट्रीय और...