जमशेदपुर, जनवरी 15 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 15 एवं 16 जनवरी 2026 को "एडवांस इन डिस्ट्रीब्यूटेड कंप्यूटिंग एंड मशीन लर्निंग विषय पर 7वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में देश-विदेश से अग्रणी शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं तथा उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया। सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) भोपाल के निदेशक प्रो. आशुतोष कुमार सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनआईटी जमशेदपुर के उप निदेशक प्रो. आरवी शर्मा ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. सतीश कुमार, प्रो. दानिश अली खान तथा डॉ. दिलीप कुमार शॉ उपस्थित रहे।सम्मेलन का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं...