जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर ने बुधवार को "एम्पावरिंग एबिलिटीज़, एनकरेजिंग इंक्लूज़न" शीर्षक वाली एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करते हुए अपना पहला दिव्यांग दिवस कार्यक्रम मनाया। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस सेमिनार का उद्देश्य दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता, सुगम्यता और समान भागीदारी को बढ़ावा देना था, जिसमें विशेषज्ञों, संकाय सदस्यों और छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने किया। उन्होंने समावेशी शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण पर अपने विचारशील चिंतन साझा करते हुए उपस्थित जनों को प्रेरित किया।सेमिनार का संयोजन गणित विभाग के डॉ. शक्ति प्रसाद, मानविकी और प्रबंधन विभाग के डॉ. सुशील कुमार, तथा विद्य...