जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम डीजेएलएचसी में हुआ, जिसमें संस्थान के संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में भजन संध्या, देशभक्ति भाषण, स्वच्छता अभियान की झलकियां और श्रेष्ठ सजावट प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को कचरे और पुनः प्रयुक्त सामग्री से सजावटी वस्तुएं बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जमशेदपुर के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों से लगभग 30 प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार प्रस्तुत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...