जमशेदपुर, जुलाई 11 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा "विद्युत वायरिंग : घरेलू और औद्योगिक अनुप्रयोग" विषय पर 5 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।इसमें भाग लेने वाले जमशेदपुर के आसपास के गांव पॉलिटेक्निक और टूल रूम के करीब 50 छात्रों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक रूप से घरेलू एवं औद्योगिक विद्युत वायरिंग की तकनीकी जानकारी एवं व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। प्रो. (डॉ.) सतीश कुमार (डीन, आरएंडसी) ने इस दौरान विचार साझा किए और विद्यार्थियों को नवाचार के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समग्र मार्गदर्शन विभाग की अध्यक्षया डॉ मधु सिंह द्वारा किया गया। उनके तकनीकी दिशा-निर्देशों ने इस कार्यशाला को और अध...