जमशेदपुर, जनवरी 12 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर द्वारा डाउनस ग्राउंड में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के उपलक्ष्य में "रन फॉर स्वदेशी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस समारोहों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में युवा चेतना, देशभक्ति तथा आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करना था।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 5 किलोमीटर की दौड़ रही, जिसमें लगभग 400 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, अध्यक्ष (एसएएस ), एनएसएस समन्वयक, एसएएस सहायक सहित संस्थान के कई शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के साथ-साथ अनुशासन, एकता एवं राष्ट्रीय दायित्व के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया। प्रत...