जमशेदपुर, नवम्बर 1 -- एनआईटी जमशेदपुर में फेल विद्यार्थी समर क्वार्टर परीक्षा देकर पास हो सकेंगे। संस्थान ने सीनेट की अनुमति मिलने के बाद समर क्वार्टर परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक, सभी यूजी, पीजी और पीएचडी छात्र, जो किसी विषय में फेल हो गए हैं या यदि कोई छात्र किसी सेमेस्टर में खुद की गंभीर बीमारी या परिवार में किसी आपदा जैसे किसी जरूरी कारण से एंड सेमेस्टर परीक्षा नहीं दे पाता है तो वह समर क्वार्टर परीक्षा में शामिल हो सकता है। गाइडलाइन में साफ किया गया है कि अगर कोई छात्र समर क्वार्टर के लिए रजिस्टर्ड है और अटेंडेंस की कमी या किसी अन्य कारण से उसे डिबार कर दिया जाता है तो उसे अगले सेशन के दौरान संबंधित सेमेस्टर में उस कोर्स के लिए बैक लॉग...