जमशेदपुर, जुलाई 16 -- एनआईटी जमशेदपुर में 'आईपीआर और पेटेंट जागरूकता: नवप्रवर्तकों का सशक्तिकरण विषय पर एक अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। यह कार्यशाला विद्युत अभियांत्रिकी विभाग, सिविल अभियांत्रिकी विभाग और मानविकी, सामाजिक विज्ञान एवं प्रबंधन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जा रही है। कार्यक्रम में कार्यशाला के संरक्षक सह एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार, सह-संरक्षक उपनिदेशक प्रो. राम विनय शर्मा और विभागाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, डॉ. प्रहलाद प्रसाद और मनीष कुमार झा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक और समन्वयक डॉ. कुंदन कुमार, डॉ. रवि भूषण और डॉ. नेहा जायसवाल, डॉ. अवधेश कुमार चौधरी, डॉ. संजय कुमार और डॉ. एसके तिवारी थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...