जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- एनआईटी जमशेदपुर में प्लेसमेंट की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। वर्ष 2024-25 के एनआईटी जमशेदपुर की प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार कुल 260 से अधिक कंपनियों ने कैंपस का दौरा किया, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न ब्रांच के विद्यार्थियों को कुल 725 जॉब ऑफर किए गए। प्लेसमेंट के दौरान दिया जाने वाला उच्चतम पैकेज 82 लाख वार्षिक रहा। 82-82 लाख का यह पैकेज तीन अलग-अलग ब्रांच के विद्यार्थियों को दिया गया। संस्थान का औसत पैकेज इस बार 12.63 लाख प्रति वर्ष दर्ज किया गया। वहीं, मीडियन पैकेज 11 लाख प्रति वर्ष दर्ज किया गया। प्लेसमेंट के लिए एनआईटी जमशेदपुर आने वाली कुछ शीर्ष कंपनियों में एडोब, अमेजन, एक्सेंचर, डेलॉइट और सैमसंग शामिल थे। एनआईटी जमशेदपुर की ओर से जारी वर्ष 2024-25 की प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, ब्रांचवर ऑफर किए गए औसत पैकेज क...