जमशेदपुर, जुलाई 4 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 30 जून से पांच दिवसीय कार्यशाला-युवाओं के लिए बुनियादी कंप्यूटर कौशल और डिजिटल साक्षरता का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य सिर्फ तकनीक सिखाना नहीं था, बल्कि तकनीक के माध्यम से गांवों और वंचित तबकों से आए युवाओं को सशक्त बनाना था, ताकि वे भी आज के डिजिटल भारत का आत्मविश्वासी हिस्सा बन सकें।कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल साक्षरता अब महज़ तकनीकी आवश्यकता नहीं बल्कि यह सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण का माध्यम है। हमारा सपना है कि हर गांव, हर बच्चा तकनीक से जुड़ सके और यह कार्यशाला उस दिशा में एक मजबूत क़दम है।"इस अवसर पर उप-निदेशक प्रो....