जमशेदपुर, जून 21 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अत्यंत उल्लास और गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्पोर्ट्स ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ, जिसमें संस्थान के निदेशक, डीन, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत प्रातः 6:00 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सुत्रधर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ उप निदेशक प्रो.आर.वी. शर्मा एवं कुलसचिव (डॉ) निशीथ कुमार राय तथा अन्य गणमान्य अतिथि मंचासीन थे।योग सत्र का संचालन पतांजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित एवं प्रमाणित योग प्रशिक्षक एवं सं...