जमशेदपुर, अगस्त 28 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर ने गुरुवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ एक उद्योग-अकादमिक संवाद बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने की। अपने संबोधन में उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों और उद्योगों के बीच मजबूत साझेदारी की आवश्यकता पर बल दिया ताकि नवाचार, रोजगार योग्यता और उद्यमिता को बढ़ावा मिल सके।प्रो. सतीश कुमार (डीन-अनुसंधान एवं परामर्श) ने संस्थान कीअनुसंधान सुविधाओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया और प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित किया।स्टील, विनिर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी तथा परामर्श जैसे विभिन्न क्षेत्रों कीअग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया। सीआईआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्योग और अकादमिकजगत के...