आदित्यपुर, दिसम्बर 29 -- आदित्यपुर। एनआईटी जमशेदपुर में आयोजित 15वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हुईं। समारोह की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर राष्ट्रपति, राज्यपाल, संस्थान के निदेशक, बीओजी के चेयरपर्सन सहित कई गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे। दीक्षांत समारोह के दौरान ओथ सेरेमनी में एनआईटी के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि संस्थान में एक हजार सीट क्षमता वाले नए ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है। एनआईटी जमशेदपुर शोध, नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। बीओजी के चेयरपर्सन सुनील अलघ ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में तीन महत्वपूर्ण मूल्यों को अपनाकर ही सफलता प्राप्त की जा सकती...