फरीदाबाद, मई 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के एनआईटी-बड़खल इलाके में लोग पेयजल किल्लत का सामना कर रहे हैं। फिर भी नगर निगम की टैंकर सेवा का अता-पता नहीं चल रहा है। लोगों को निजी टैंकर के सहारे अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। नगर निगम प्रशासन ने गरमी का मौसम आने से पहले पेयजल की किल्लत से निपटपने के लिए टैंकर चलाने से लेकर बूस्टर पर जेनरेटर की व्यवस्था करने और ट्यूबवेल लगाने की योजना तैयार की थी। लेकिन, जैसे-जैसे गरमी का मौसम आगे बढ़ता जा रहा है। नगर निगम की सारी योजना फेल होती नजर आ रही है। लोगों को पूर्व के वर्षों की तरह ही पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल किल्लत होने पर लोगों को नगर के टैंकर सेवा का लाभ भी नहीं मिल रहा है। एनआईटी-पांच एल ब्लॉक के निवासी पिछले 13 दिन से पेयजल किल्लत झेल रहे हैं। लोगों को पानी आने का इं...