फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सीवर और पेयजल समस्या से जूझ रहे एनआईटी क्षेत्र वासियों के लिए राहत की खबर है। नगर निगम की ओर से डबुआ कॉलोनी और वार्ड-11 सहित करीब 10 इलाकों में पेयजल पाइपलाइन और सीवर लाइन बदलने की योजना तैयार की गई है।अगले महीने से योजना पर काम शुरू होने की उम्मीद है। एनआईटी क्षेत्र के कई इलाकों में सीवर और पेयजल लाइने कई साल पुरानी हो चुकी है। जर्जर अवस्था के कारण जहां सीवर ओवरफ्लो की समस्या रहती है। वहीं घरों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होती है। सबसे ज्यादा खराब हालत डबुआ कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र की है। पुरानी पाइपलाइन जर्जर हो चुकी थी, जिसके कारण कई गलियों में पानी का दबाव कम हो जाता था। नई पाइपलाइन बिछने से न केवल जलापूर्ति सुचारू होगी, बल्कि पेयजल की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। इसके साथ ही बाबूलाल ...