श्रीनगर, सितम्बर 21 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत रविवार को नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्रों ने एनआईटी परिसर में कूड़ा-करकट एकत्र कर स्वच्छता का संकल्प लिया। संस्थान द्वारा स्वयंसेवकों को वातावरण को स्वच्छ रखने, अपने साथियों तथा स्थानीय लोगों में पर्यावरणीय जागरूकता फैलाने के लिए शपथ दिलाई। मौके पर डॉ. रोहित कुमार, डॉ. सौरव बोस आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...