पटना, अगस्त 5 -- एनआईटी के नए बिहटा कैंपस को तेजी से विकसित किया जा रहा है। अभी नए कैंपस में दो ब्रांच को शिफ्ट किया गया है। फिलहाल नए कैंपस में कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक विभाग की पढ़ाई होगी। दोनों विभागों को मिलाकर 1600 छात्रों की व्यवस्था नए कैंपस में की गई है। यहां पर सेमेस्टर थ्री, सेमेस्टर फाइव और सेमेस्टर सेवन के छात्र-छात्राओं को शिफ्ट कर दिया गया है। तीनों सेमेस्टर के छात्रों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। कुछ समय बाद इन दोनों विभागों को पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया गया है। एनआईटी के निदेशक पीके जैन ने बताया कि धीरे-धीरे अन्य विभागों को नए कैंपस में शिफ्ट किया जाएगा। फिलहाल दो बड़े विभागों को शिफ्ट किया गया है। अगले साल तक कोशिश होगी की सभी विभागों को शिफ्ट कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि लड़कों के लिए दो छात्रावास और लड़कियों के...