जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान निदेशक ने मुख्यमंत्री को 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले एनआईटी जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने का औपचारिक आमंत्रण दिया। इस दौरान प्रो. सूत्रधर ने मुख्यमंत्री को बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति प्रस्तावित है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि समारोह में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने आयोजन के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ए...