सीतामढ़ी, नवम्बर 26 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र प्रभाकर कुमार सिंह का चयन भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक उपक्रम भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर (ई-2) पद पर हुआ है। मुजफ्फरपुर जिला निवासी नवल किशोर सिंह के पुत्र प्रभाकर के इस उपलब्धि पर संस्थान प्रशासन, संकाय एवं विद्यार्थियों ने गर्व व्यक्त किया है। संस्थान के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, ज्ञान-संवर्द्धन और उत्कृष्ट प्रशिक्षण व्यवस्था का प्रमाण है। हाल ही में संस्थान के कई विद्यार्थियों ने गुणवत्तापूर्ण नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाओं तथा राष्ट्रीय संस्थानों में भी सफलता हासिल की है। प्राचार्य श्री कुमार ने छात्र प्रभाकर को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अन्य ...