फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईटी-एक में होटल मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन दोस्तों पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया। कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को पीड़ित की शिकायत पर होटल मालिक और उसके दोस्तों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, एनआईटी-एक निवासी पीयूष भाटिया के दोस्त इक्क्षित का चार नवंबर की रात को एनआईटी निवासी होटल मालिक जतिन भाटिया के साथ झगड़ा हो गया था। इस पर पीयूष भाटिया और उसका दोस्त हिमांशु दोनों बीच-बचाव करने चले गए थे। मामला शांत होने के बाद दोनों पक्ष अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कोतवाली थाना चले गए थे। वहां से इक्क्षित और हिमांशु स्कूटी पर सवार होकर आ रहे थे तो पीयूष कार में सवार होकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में फावड़ा सिंह चौक के पास जतिन भाटिया...