जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- एनआईटी जमशेदपुर की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सोसाइटी की ओर से 10 से 26 अप्रैल तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीटेक के चारों वर्ष, एमटेक और पीएचडी के छात्रों ने भाग लिया। कई रोमांचक मुकाबलों के बाद बीटेक अंतिम वर्ष (चौथे वर्ष) की टीम ने बेहतरीन खेल और मजबूत समन्वय के साथ विजेता का खिताब जीता। वहीं, द्वितीय वर्ष बीटेक की टीम ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। उज्ज्वल कुमार को टूर्नामेंट में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर) घोषित किया गया। समापन दिवस को विशेष बनाते हुए लड़कियों के क्रिकेट मुकाबले भी आयोजित हुए, जिसमें द्वितीय वर्ष बीटेक की छात्राओं की टीम ने जीत हासिल की। मुकाबले में शुभांगी को मूल्यवान खिलाड़ी घोषित किया गया। समापन समारोह में एनआईटी के कुलसचिव डॉ. निशीथ कुमार राय उपस्थित र...