जमशेदपुर, फरवरी 15 -- एनआईटी जमशेदपुर में शुक्रवार की शाम एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया गया। मौका था संस्थान के वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट उत्सव ओजस का। 16 फरवरी तक चलने वाले इस उत्सव में टेक्नोलॉजी का ऐसा भविष्य देखने को मिला, जहां रोबोट एक-दूसरे से लड़ाई लड़ रहे थे। बीजीएमआई वर्चुअल गेमिंग का शोर सुनाई दे रहा था और हैक डी साइंस से लैपटॉप पर ऑनलाइन समस्या के समाधान ढूंढे जा रहे थे। एनआईटी जमशेदपुर में टेक्नो-मैनेजमेंट उत्सव ओजस के पहले दिन विविध आयोजन किए गए। सबसे अधिक रोमांच रोबो वॉर को लेकर दिखा। इसमें संस्थान के छात्रों द्वारा बनाए गए रोबोट को एक-दूसरे को पटखनी देनी थी। रोबो वॉर के रिंग में ये रोबोट एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए दौड़ते-भागते दिखे। अत्याधुनिक रिमोट टेक्नोलॉजी और एआई से नियंत्रित इन रोबोट की क्षमता देखने लायक...