रांची, दिसम्बर 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को नेशनल स्कूल ऑफ ओपेन स्कूलिंग (एनआईओएमस) के माध्यम से छह महीने का ब्रिज कोर्स कराया जाएगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है। एनआईओएस से संचालित सर्टिफिकेट कोर्स से निबंधन के लिए पोर्टल पर योग्य शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार रंजन ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि सर्वोच्च न्यायलय में देवेश शर्मा बनाम भारत संघ व अन्य के न्यायादेश के आलोक में 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच कार्यरत सरकारी शिक्षकों को एनआईओएस से छह महीने का ब्रिज कोर्स इन प्राइमरी एजुकेशन किया जाना है। इसमें शिक्षकों से रजिस्ट्रेसन फीस एक हजार रुपये ली जाएगी। वहीं, एडमिशन शुल्क ...