भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर । वैसे बीपीएससी शिक्षक जिन्होंने 18 माह का डीएलएड कोर्स किया है, उन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के बाद स्कूल अलॉट कर दिया गया है। भागलपुर जिले में 40 शिक्षक आवंटित किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 30 उर्दू शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा विज्ञान व गणित के चार, अंग्रेजी के चार व सामाजिक विज्ञान के दो शिक्षक हैं। बता दें कि एनआईओएस बोर्ड से 18 माह डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट हाल में जारी हुआ था, जिसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न करवाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...