नई दिल्ली, मार्च 21 -- नई दिल्ली, व.सं। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) में पढ़ने वाले छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन बेहतर करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने कवायद शुरू की है। इसमें परीक्षा से पहले केंद्रों में कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। निदेशालय ने इसके लिए एक परिपत्र जारी किया है। इसके मुताबिक एनआईओएस शिक्षकों को दूसरी जिम्मेदारियों से मुक्त रखा जाएगा, ताकि शिक्षक केवल कक्षाएं लेने पर ध्यान केंद्रित कर सकें। परीक्षा की तैयारी कराने के लिए छात्रों के प्रैक्टिस टेस्ट होंगे, जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद मिल सके। साथ ही, कठिन विषयों पर पुनरावृत्ति कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, अध्ययन केंद्र प्रमुख सभी विषयों पर प्रश्न अनुसार विश्लेषण के लिए छात्रों को प्री-बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराएंगे ताकि छा...