मधुबनी, सितम्बर 28 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा एनआईओएस डीएलएड डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आई है। बीपीएससी ने टीआरई 2.0 परीक्षा में सफल 2265 अभ्यर्थियों को घोषित कर दिया है और जिला आवंटन भी कर दिया गया है। इधर अभ्यर्थियों ने इसका स्वागत करते हुए भी शर्तों के अनुपालन पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को भी अपने गृह जिले से 200 से 250 किलोमीटर दूर अन्य जिलों में भेजा गया है, जबकि आवेदन के समय तीन-तीन विकल्प लिए गए थे। विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी ये अभ्यर्थी पिछले 20 से 22 महीनों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। अब विभाग ने रिमांइडर के बाद पूर्व के आदेश के आधार पर उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ी है। शिक्षा विभाग द्वारा जिला आवंटन कर दिए जाने के बा...