नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मध्यावधि परीक्षा, यूनिट टेस्ट और प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। शिक्षा निदेशालय एनआईओएस स्कूल परियोजना के छात्रों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 75 अध्ययन केंद्र चला रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों की नियमित मूल्यांकन की प्रगति, सीखने की कमियों की पहचान कर उन्हें दूर करना है। साथ ही, शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। मध्यावधि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षाएं होंगी। दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम चार बजे तक परीक्षा आयोजित होंगी। पेंटिंग और डाटा एंट्री की परीक्षा एक घंटे की होगी। मध्यावधि परीक्...