दरभंगा, नवम्बर 27 -- दरभंगा। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की ओर से संचालित छह माह अवधि वाले ब्रिज कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक शिक्षक निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इधर, प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका कुमारी अम्बा ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत हुए तीन वर्ष बीत जाने पर भी किसी प्रकार की वेतन वृद्धि नहीं हुई है। ऐसे में ब्रिज कोर्स के लिए निर्धारित 25 हजार रुपये की राशि शिक्षक के लिए अत्यधिक है। उन्होंने राज्य सरकार एवं शिक्षा सचिव से अनुरोध किया है कि इस विषय पर तुरंत संज्ञान लेते हुए शुल्क को यथोचित रूप से कम किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...