प्रयागराज, नवम्बर 29 -- सरकार की नई मंजिल योजना के तहत इस वर्ष एनआईओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) के बेसिक एजुकेशन कोर्स में प्रवेश का रिकॉर्ड टूट गया है। इस शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कुल 5235 लोगों ने दाखिला कराया है, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या मात्र 319 थी। एक साल में 16 गुना से अधिक वृद्धि ने शिक्षा विभाग को भी चौंका दिया है। एनआईओएस के क्षेत्रीय अधिकारी पीयूष प्रसाद के अनुसार, नई मंजिल योजना का उद्देश्य उन अल्पसंख्यक युवाओं को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना है, जो किसी कारणवश स्कूलों से दूर रह गए थे। योजना के तहत विद्यार्थियों को कक्षा 6 से 8 तक की मुक्त शिक्षा व्यवस्था में पढ़ाई का अवसर मिलता है। इस बार बड़ी संख्या में ऐसे युवा जो मजदूरी, पारिवारिक कार्यों या आर्थिक कारणों से शिक्षा छूट जाने पर मजबूर थे, अब दोबारा पढ़ाई...