रांची, मई 17 -- रांची, संवाददाता। चतरा के टंडवा स्थित मगध व आम्रपाली कोयला परियोजना की अवैध फंडिंग के मामले में हाल ही गिरफ्तार टीएसपीसी के जोनल कमांडर रवींद्र गंझू उर्फ आक्रमण जी उर्फ नेता जी उर्फ राम विनायक भोक्ता से एनआईए की टीम पुलिस रिमांड पर लेकर चार दिनों तक पूछताछ करेगी। एनआईए के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने शनिवार को एनआईए की ओर से दायर पुलिस रिमांड के आवेदन पर सुनवाई पश्चात अनुमति प्रदान की। एनआईए ने 10 दिनों के पुलिस रिमांड की मांग की थी। एनआईए 19 से 23 मई तक पूछताछ करेगी। यह पूछताछ स्पेशल एनआईए कांड संख्या 3/2018 (पूरक) मामले में की जाएगी। एनआईए ने टंडवा थाने में 2016 में दर्ज प्राथमिकी को 2018 में टेक ओवर किया है। पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के छोटकीनागड़ गांव निवासी रवींद्र गंझू उक्त मामले में बीते 5 मई से न्यायिक हिरासत में ...