लखनऊ, नवम्बर 17 -- एटीएस से अब तक की कार्रवाई की जानकारी भी ली लखनऊ, विशेष संवाददाता एनआईए ने भी दिल्ली विस्फोट मामले में यूपी के अंदर अपनी जांच तेज कर दी है। जम्मू-कश्मीर और यूपी एटीएस से अब तक की प्रगति का पूरा ब्योरा लेने के बाद एनआई ने लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर समेत कई जिलों में 50 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की है। इन लोगों से कुछ जानकारियां मिली है, उसके आधार पर कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है। दिल्ली विस्फोट के तार सहारनपुर, लखनऊ और कानपुर से भी जुड़े हैं। डॉ. शाहीन, डॉ. परवेज और सहारनपुर में डॉक्टरों के माडयूल का लगातार जाने को लेकर यूपी में कई लोगों से पूछताछ की गई है। डॉ. परवेज और कानपुर के डॉक्टर समेत कई और डॉक्टरों से भी एनआईए पूछताछ करेगी। इसी कड़ी में एनआईए ने डॉ. शाहीन के सम्पर्क में रहने वाले कई लोगों का पूरा ब्योरा जुटा लि...