नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एनआईए की टीम ने शुक्रवार शाम को आखिरी बार लाल किला के सामने स्थित घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान सीएफएसएल की टीम भी मौजूद थी। दोनों टीमों ने सबूतों की जांच भी की। वहीं शनिवार से लाल किला के सामने की सड़क को यातायात के लिए खोलने की भी तैयारी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात विस्फोट के बाद से लाल किला के सामने से गुजरने वाली सड़क को सामान्य यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। इसके पीछे एक वजह घटनास्थल पर विस्फोट से जुड़े सबूत और केस प्रॉपर्टी थी। इसे हटाने से सबूतों के नष्ट होने की आशंका थी। एनआईए, स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, सीएफएसएल की टीमों ने कई बार घटनास्थल का दौरा कर सबूत आदि जमा किए अब इस सड़क को खोले जाने की तैयारी है। इसी के तहत एनआईए और सीएफएसएल की टीमों ने आखिरी ब...