लखनऊ, नवम्बर 20 -- एनआईए दिल्ली विस्फोट से जुड़े कई और राज पता करने के लिए डा. शाहीन अंसारी को जल्दी ही लखनऊ और कानपुर लेकर जा सकती है। एनआईए यह पता करने का प्रयास करेगी कि उसने इन दोनों शहरों में किस मकसद से गई थी और किन-किन लोगों से मिली थी। एनआईए ने गुरुवार को शाहीन, आदिल, मुजम्मिल समेत चार लोगों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। डा. शाहीन दिल्ली विस्फोट से पहले लखनऊ और कानपुर गई थी। दो महीने पहले वह लखनऊ में अपने भाई डा. परवेज व कुछ और लोगों से मिली थी। उसके मददगार भी उससे यहीं मिले थे। इनके साथ वह कानपुर भी कई थी। यूपी एटीएस और जम्मू-कश्मीर की जांच में इस तरह की जानकारी मिलने पर एनआईए अब इससे जुड़े अनसुलझे सवालों का जवाब पाने का प्रयास करेगी। इसलिए ही वह डा. शाहीन को लखनऊ व कानपुर ला सकती है। सूत्रों का कहना है कि एनआईडी शाहीन का उ...