रांची, जनवरी 16 -- रांची, संवाददाता। माओवादी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में एनआईए के जांच अधिकारी को दो माओवादी कैडरों शिवलाल हेम्ब्रम उर्फ शिवा और उसकी पत्नी उर्मिला से जेल में पूछताछ की अनुमति एनआईए कोर्ट ने प्रदान की है। एनआईए के विशेष न्यायाधीश अभिमन्यु कुमार की अदालत ने एनआईए की दलील स्वीकार करते हुए 20 जनवरी से 3 फरवरी 2026 के बीच किसी भी तीन दिनों में दोनों आरोपियों से ओपन जेल हजारीबाग में पूछताछ की अनुमति दी है। यह पूछताछ एनआईए केस 01/2024 मामले में की जाएगी। एनआईए की ओर से अदालत को बताया गया कि आगे की जांच के दौरान सीपीआई (माओवादी) के कैडर शिवलाल हेम्ब्रम उर्फ शिवा और उसकी पत्नी उर्मिला का नाम सामने आया है। दोनों फिलहाल खुखरा थाना कांड संख्या 15/2023 में ओपन जेल, हजारीबाग में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। एनआईए के अनुसार, दोनों आ...