मोतिहारी, दिसम्बर 1 -- मोतिहारी, निसं। विदेशी फंडिंग और जाली नोट मामले में एनआईए के हत्थे चढ़ा नेपाली युवक धीरज तिवारी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। धीरज पर फर्जी आधार और आवासीय प्रमाण पत्र के मामले में चकिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एनआईए ने रविवार को धीरज से आठ घंटे तक पूछताछ की थी। चकिया पुलिस के अनुसार धीरज के पास से मिले आधार कार्ड, पैन कार्ड व निवास प्रमाण पत्र फर्जी हैं। इस मामले में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। धीरज तिवारी नेपाल का नागरिक है। इसके बावजूद उसका निवास प्रमाण पत्र कल्याणपुर प्रखंड से निर्गत है, जिसमें कल्याणपुर के कोयला बेलवा का पता अंकित है। उसके पास नेपाल का पासपोर्ट व अन्य दास्तावेज भी हैं। सूत्रों की मानें तो धीरज तिवारी के खाते में 40 हजार रुपए की विदेशी फंडिंग हुई है। पूछताछ में धीरज न...