कुशीनगर, जून 14 -- पटहेरवा (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव पिपरा कनक के गगलवा चैन पट्टी में दो दिन पहले पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक सेराजुल हक के बारे में जांच के सिलिसले में एनआईए की टीम शुक्रवार को थाने पर पहुंची। थानेदार और विवेचक से वार्ता की और इस मामले में दर्ज मुकदमे से जुड़े रिकॉर्ड देखे। पाकिस्तानी नागरिक के चरित्र व हैसियत के साथ ही उसके फर्जी आधार और पैन कार्ड आदि बनवाने के संबंध में पुलिसवालों से जानकारी हासिल की। करीब तीन घंटे तक टीम यहां रही। गांव पिपरा कनक के गगलवा चैन पट्टी में अवैध तरीके से रह रहे पाकिस्तानी नागरिक सेराजुल हक को स्थानीय पुलिस ने 11 जून को अवैध कागजात और दो स्थानीय सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसे और उसके सहयोगियों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया था। पुल...